धर्म दीपिका एक साप्ताहिक पत्र हैं। जो कि प्रत्येक मंगलवार को प्राप्त होता हैं। पत्र में सनातन धर्म के शास्त्रोक्त सिद्धांतो का मंडन एवं अवैदिक (हिन्दू धर्म विरोधी) संस्थाओ के खंडन सम्बन्धी ज्ञानवर्धक लेख हैं। सप्ताह में आने वाले पर्व, व्रत आदि की तिथि एवं यथाधिकार सरल पूजन विधि भी प्रकाशित होती हैं।